अंतिम T20 मैच के लिए स्टार्क कंगारू टीम से जुड़े, ली इनकी जगह

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 नवम्बर 2018, 5:59 PM (IST)

सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (25 नवंबर) को यहां सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के लिए चोटिल बिल स्टेनलेक के स्थान पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को बुलाया है। स्टेनलेक शुक्रवार को मेलबोर्न में बरसात से धुले मैच से पहले टखने में चोट लगा बैठे थे।

इससे ऑस्ट्रेलिया ने नाथन कोल्टर नाइल को मौका दिया था। अब स्टार्क ने 13 सदस्यीय टीम में स्टेनलेक की जगह लेंगे। 28 वर्षीय स्टार्क ने पिछला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच सितंबर 2016 में और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इस फॉर्मेट का मुकाबला वर्ष 2014 में खेला था।

स्टार्क के पास 45 टेस्ट, 75 वनडे और 22 टी20 मैच का अनुभव है। उनके टेस्ट में 186 विकेट व 1234 रन हैं। साथ ही वनडे में 145 और टी20 में 30 विकेट हैं। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में खेला गया पहला मुकाबला चार रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है।

यह क्रिकेटर 3 महीने के लिए मैदान से बाहर

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी घुटने की चोट के कारण लगभग तीन महीने के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, चोटिल एनगिदी अब दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें यह चोट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एकमात्र टी20 मैच में क्षेत्ररक्षण के समय लगी थी।

22 वर्षीय एनगिदी ने पिछले साल वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 26 विकेट लिए थे। अब वे अगले साल मार्च तक टीम में लौट सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा, एनगिदी को पिछले रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में क्षेत्ररक्षण करते समय चोट लग गई थी। चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें इससे उबरने में लगभग तीन महीने का समय लगेगा।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता