MP :मोदी बोले, मुझसे लडने की ताकत नहीं, मेरी मां को गाली दे रही कांग्रेस

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 24 नवम्बर 2018, 1:01 PM (IST)

छतरपुर। मध्य प्रदेश में इसी महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान पूरे शबाब पर है। शनिवार को बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर में सभा को संबोधित किया है। संबोधित के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के खेमे में जमानत बचाने की चिंता है। उन्होंने कहा कि मोदी पर हमले में नाकाम तो अब मां को गाली पर उतर आए है।

आज कांग्रेस इस स्तर तक गिर गई है कि वो मेरी मां को चुनाव में घसीट लाई है। पीएम मोदी ने कहा, 'जिस मां को राजनीति का 'R' मालूम नहीं है, जो मां अपनी पूजा-पाठ, घर में भगवान के स्मरण में अपना समय बीता रही है, उस मां को राजनीति में घसीट लिया। कांग्रेस के लोगों में मोदी से मुकाबला करने की ताकत नहीं है।'

पीएम मोदी ने कहा कि अब कांग्रेस में जमानत बचाने की कोशिश शुरू हो गई है। शिवराज सरकार ने राज्य में बदलाव लाया है। 15 साल पहले जनता ने कांग्रेस को चुन-चुनकर हार का मुंह दिखाया था। समाज में खाई पैदा करना, बंटवारा करना कांग्रेस की मुख्य रणनीति थी। उन्होंने कहा कि जाति-पाति का खेल खेलने वालों ने ही आपके सपनों को चूर-चूर किया था। कांग्रेस और शिवराज के 15 साल के राज को तराजू से तौलकर देखिए।

पीएम मोदी ने कहा कि हमने 3 लाख कॉमन सर्विस सेंटर खड़े किए हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मध्य प्रदेश के छतरपुर में पीएम मोदी ने कहा कि राजाशाही परंपरा लोकशाही में नहीं चल सकती। कांग्रेस के खेमे में सरकार बनाने के सपने नहीं हैं, वहां कौन किसकी जमानत बचाएगा, ये चिंता का विषय है। कांग्रेस के लोगो, मोदी से मुकाबले करने की आपकी ताकत नहीं है। पिछले 18 सालों से सीना तानकर आपको चुनौती देता आया हूं।






ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पीएम मोदी ने कहा कि शिवराज को मामा कहते देख, कांग्रेस के लोगों ने शकुनि मामा को याद कर लिया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि शिवराज को गाली देने से पहले क्वात्रोची मामा को भी याद कर लो।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मोदी की ताकत देखिए, नोटों की हेराफेरी में जमानत पर जिंदगी गुजारनी पड़ रही है। आपकी 4 पीढ़ी, चायवाले के 4 साल। हमने देश को कहां से कहां पहुंचा दिया, उसकी चर्चा करने को तैयार नहीं हैं। आजादी के बाद जिसने इतने साल राज किया, उस पार्टी के जिम्मेदार लोग मोदी के साथ भिडऩे के बजाए, मोदी की मां को गाली दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें - यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’