शिवराज ने पदोन्नति में आरक्षण खत्म करने की साजिश रची :मायावती

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 नवम्बर 2018, 6:40 PM (IST)

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा करने पहुंची बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर हमले बोले। उन्होंने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार पदोन्नति में आरक्षण को खत्म करने का षड्यंत्र रच रही है।

शिवपुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस और भाजपा की सरकारें अधिकांश समय केंद्र और मध्य प्रदेश में रहीं, लेकिन इनकी नीतियों के कारण दलित, आदिवासी व अन्य पिछड़ा वर्ग की लगातार उपेक्षा हुई। शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि आज मप्र में किसान की हालत खराब है तो दूसरी ओर पदोन्नति में आरक्षण को भी यह सरकार खत्म करने का षड्यंत्र रच रही है।भाजपा की प्रदेश व केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ी है और गरीब तबका परेशान है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



मायावती ने कहा कि मप्र में कांग्रेस पार्टी बसपा से गठबंधन की इच्छुक थी, लेकिन वह हमें कम सीटें देकर हमारी पार्टी को खत्म करने का षड्यंत्र रच रही थी। हमने उनके मंसूबे पूरे नहीं होने दिए और गठबंधन की बजाय अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। हमने सर्वसमाज के लोगों को भी टिकट दिए हैं। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि केंद्र में पहले कांग्रेस और फिर भाजपा कई सालों से सत्ता में हैं, लेकिन इन सरकारों ने आरक्षण का कोटा पूरे तरीके से लागू नहीं किया। मंडल कमीशन की सिफारिशें भी पूरी तरह से लागू नहीं की। भाजपा की केंद्र सरकार तो आरक्षण को खत्म करने का षड्यंत्र ही रच रही है। नोटबंदी और जीएसटी को लेकर मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार हमला बोला।

उन्होंने कहा कि गलत नीतियों से देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। गरीब तबके से रोजगार छिन गया है। सरकार के फैसलों से देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ा है। उन्होंने वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले के वादों का जिक्र करते हुए कहा कि इस सरकार ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे, लेकिन कुछ नहीं दिया। उलटे तरह-तरह के टैक्स लगाकर लिया ही और नोटंबदी कर अपने ही पैसे के लिए जनता को तरसाया। मोदी सरकार ने झूठे वादे कर जनता से वोट ले लिए, अब उन्हें झूठे वादों का अंजाम भुगतना है। -आईएएनएस

ये भी पढ़ें - इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...