ब्रिटिश उच्चायोग प्रमुख ने राज्य में चुनाव प्रणाली की जानकारी ली

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 नवम्बर 2018, 6:23 PM (IST)

जयपुर । नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग के राजनैतिक एवं द्विपक्षीय मामलात के प्रमुख रिचर्ड बार्लेा ने गुरुवार को निर्वाचन विभाग के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ. जोगाराम से शिष्टाचार भेंट की और राज्य विधानसभा चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी हासिल की।

बार्लो ने कहा कि क्षेत्रफल की दृष्टि से देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान विभाग द्वारा एक वृहद टीम के साथ स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए किए गए व्यापक प्रबंध प्रशंसनीय हैं। उन्होंने मतदाता जागरुकता के लिए चलाए जा रहे ‘स्वीप‘ कार्यक्रमों, पहली बार दिव्यांगजनों के लिए मतदान केंद्र पर की गई व्यवस्थाओं, आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाए जाने के लिए सी-विजिल एप, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति सहित अन्य माध्यम से किए जा रहे प्रयासों की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि भारत जैसे सशक्त लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया को सफल संचालन किसी चुनौती से कम नहीं है। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बार्लो के ज्ञिजासाओं को दूर करते हुए संपूर्ण चुनाव प्रणाली की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे