चक्रवाती तूफान : तमिलनाडु ने केंद्र सरकार से मांगे 15,000 करोड़ रुपए

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 नवम्बर 2018, 6:15 PM (IST)

नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान से निपटने के लिए 15 हजार करोड़ रुपये जारी करने का आग्रह किया है। विनाशकारी चक्रवाती तूफान गज ने 16 नवंबर को तमिलनाडु के तट को पार किया था, जिसमें 63 लोगों और हजारों पशुओं की मौत हो गई। साथ ही कई जिलों में संपत्तियां, फसलें, नारियल व केले के पेड़ और बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हुए हैं।

यहां संवाददाताओं से बात करते हुए पलनीस्वामी ने कहा कि चक्रवाती तूफान गज से हुए विनाश के विवरण का एक ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया है। उन्होंने कहा कि अस्थायी राहत कार्य के लिए 1500 करोड़ रुपये की राशि तत्काल जारी करने का अनुरोध किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पलनीस्वामी ने गुरुवार को यहां मोदी से मुलाकात की। पलनीस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नुकसान के आंकलन के लिए एक केंद्रीय दल नियुक्त करने का आश्वासन दिया है। यह पूछने पर कि उन्होंने तूफानग्रस्त जगहों का सड़कों से दौरा क्यों नहीं किया, पलनीस्वामी ने कहा कि चार जिले गंभीर रूप से प्रभावित हैं और कोई कैसे वहां सड़कों से जा सकता है। पलनीस्वामी ने कहा कि उन्होंने करीब से हवाई निरीक्षण किया है और नुकसान की तस्वीरे खींची हैं, जिसे प्रधानमंत्री को सौंप दिया गया है।

-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!