इस अनचाहे रिकॉर्ड में तीसरे नंबर पर आए क्रुणाल पांड्या, देखें टॉप...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 नवम्बर 2018, 4:05 PM (IST)

नई दिल्ली। बाएं हाथ के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या पिछले कुछ समय से आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए चमक बिखेर रहे हैं। इसी की बदौलत उन्हें टी20 की भारतीय टीम में चुना गया। हालांकि 27 वर्षीय क्रुणाल बुधवार (21 नवंबर) को याद नहीं रखना चाहेंगे। अपना चौथा टी20 मैच खेल रहे हार्दिक पांड्या के बड़े भाई खब्बू स्पिनर क्रुणाल की ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने खूब धुनाई की।

क्रुणाल ने चार ओवर में कोई भी मेडन डाले बगैर बिना किसी सफलता के 55 रन ठुकवा दिए। उनका इकोनोमी रेट 13.75 रहा। इसके साथ ही वे टी20 में तीसरे सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज बन गए। ब्रिसबेन में खेला गया यह मैच भारत 4 रन से हार गया।

अब हम देखेंगे टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन पिटवाने वाले 5 और भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

युजवेंद्र चहल (लेग स्पिनर)

कब : 21 फरवरी 2018
कहां : सेंचुरियन
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
गेंदबाजी विश्लेषण : 4-0-64-0
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका ने 8 गेंदों पहले 6 विकेट से जीता

जोगिंदर शर्मा (मीडियम पेसर)

कब : 19 सितंबर 2007
कहां : डरबन
विरुद्ध : इंग्लैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 4-0-57-0
नतीजा : भारत 18 रन से जीता

यूसुफ पठान (ऑफ स्पिनर)

कब : 9 दिसंबर 2009
कहां : नागपुर
विरुद्ध : श्रीलंका
गेंदबाजी विश्लेषण : 4-0-54-1
नतीजा : श्रीलंका 29 रन से जीता


ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह

मोहम्मद सिराज (मीडियम पेसर)

कब : 4 नवंबर 2017
कहां : राजकोट
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 4-0-53-1
नतीजा : न्यूजीलैंड 40 रन से जीता

आशीष नेहरा (मीडियम पेसर)

कब : 9 दिसंबर 2009
कहां : नागपुर
विरुद्ध : श्रीलंका
गेंदबाजी विश्लेषण : 4-0-52-1
नतीजा : श्रीलंका 29 रन से जीता

नोट : ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव व युजवेंद्र चहल (4 ओवर, 52 रन) संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं।

यह भी पढ़े : टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह