13 साल के लडक़े ने किया ऐसा काम, बचेगी लाखों की जान

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 नवम्बर 2018, 3:06 PM (IST)

नई दिल्ली। कैंसर जानलेवा बीमारी है। कैंसर के मरीज जल्दी ठीक नही होते हैं क्योंकि इसके लक्षणों का पता देर से चलता है। कैंसर के बारे में ज्यादा जानकारी इसकी केटेगरी से चलता है। 13 वर्षीय ऋषभ जैन ने पैनक्रिएटिक कैंसर (अग्नाशय कैंसर) का इलाज ढूंढ निकाला है। इस इलाज से इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है। ऋषभ के इस आविष्कार से लाखों लोगों की जानों को बचाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बता दें, पैनक्रिएटिक कैंसर को शरीर में लोकेट करना ही बेहद मुश्किल है। इसी वजह से इस कैंसर से पीडि़त लोगों का सरवाइवल रेट सिर्फ 7 से 12 प्रतिशत ही होता है। वहीं, ऋषभ के इस आविष्कार से पैनक्रिएटिक कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो, उस जगह को निशाना बनाकर इस कैंसर को धीरे-धीरे कम कर देता है। जबकि डॉक्टर अग्नाशय के आस-पास के क्षेत्र के सेल्स को खत्म कर इस कैंसर का इलाज करते हैं, जिसमें बहुत सारे हेल्दी सेल्स भी मर जाते हैं।

ये भी पढ़ें - ये है दुनिया की सबसे महंगी गाय, कीमत जान रह जाएंगे दंग

आपको बता दें कि यूएस के ओरेगन शहर के इंडियन-अमेरिकन ऋषभ ने डिस्कवरी एजुकेशन 3एम यंग साइंटिस्ट चैलेंज (Discovery Education xM Young Scientist Challenge) को जीता। इस चैलेंज में उन्हें 25000 डॉलर की इनाम राशि भी मिली।

ये भी पढ़ें - कबाड में मिले सिक्के ने बदल दी किस्मत, बना दिया करोडपति


ये भी पढ़ें - सांपों से मुहब्बत करता है मुन्ना भाई सांप वाला, बचाता है लोगों की जिंदगियां

ये भी पढ़ें - जब बंदर ने फहराया सरकारी स्कूल में तिरंगा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें - स्टेट बैंक ऑफ टमाटर : ग्राहकों को एफडी, लोन, लॉकर की सुविधा

ये भी पढ़ें - भारतीय वैज्ञानिक का दावा, यहां रहते हैं एलियंस