महिला U-17 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में स्पेन, जर्मनी, द. कोरिया

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 नवम्बर 2018, 2:24 PM (IST)

मोंटेवीडियो। स्पेन, जर्मनी और दक्षिण कोरिया ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए महिला अंडर-17 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उरुग्वे में जारी इस टूर्नामेंट में स्पेन ने कनाडा को, जर्मनी ने अमेरिका को और दक्षिण कोरिया ने कैमरून को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रुप-डी में स्पेन ने कनाडा को 5-0 से हराया। इसके अलावा, ग्रुप-सी में जर्मनी ने अमेरिका को 4-0 से और दक्षिण कोरिया ने कैमरून को 2-1 से मात दी। स्पेन का सामना अब शनिवार को क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया से होगा, वहीं कनाडा का सामना रविवार को जर्मनी से होगा। जापान की टीम अपना क्वार्टर फाइनल मैच 24 नवम्बर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी और मेक्सिको की भिड़त एक अन्य क्वार्टर फाइनल में घाना से होगी।

चेल्सी के दिग्गज ड्रोग्बा ने फुटबॉल जगत से लिया संन्यास

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अबिडजान (आइवरी कोस्ट)। चेल्सी के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी दिदिएर ड्रोग्बा ने पूर्ण रूप से फुटबॉल जगत को अलविदा कह दिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ड्रोग्बा ने अपने पिछले 18 माह अमेरिकी क्लब फोनिक्स राइजिंग के साथ बिताए। वे इस क्लब के सह-मालिक हैं।

एक बयान में ड्रोग्बा ने कहा कि 20 साल बाद मैंने अपने खेल करियर का समापन करने का फैसला लिया है। यह करियर के समापन का सही समय है। मैं अब युवा प्रतिभाओं के विकास में मदद करूंगा। अपने करियर में ड्रोग्बा ने अच्छे प्रदर्शन के दम पर 2006-07 और 2009-10 सीजन में प्रीमियर लीग गोल्डन बूट भी हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता