आरोन फिंच ने कहा, कोहली उस तरह से खेलते हैं जिस तरह से...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 नवम्बर 2018, 11:55 AM (IST)

ब्रिस्बेन। भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि उनकी टीम कड़ा क्रिकेट खेलेगी, लेकिन स्लेजिंग से बचाना चाहेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया बुधवार को गाबा मैदान पर पहला टी20 मैच खेलेंगे।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने फिंच के हवाले से लिखा है कि कड़ा क्रिकेट खेलने का मतलब यह नहीं है कि आप मुंह से ज्यादा कुछ बोलो। यह आपकी शारीरिक भाषा हो सकती है, क्रीज पर आपकी मौजूदगी हो सकती है, हाथ में आपके गेंद हो तब आप क्या करते हो, मैदान पर आप क्या करते हो। इस तरह की आक्रामकता को कड़ा क्रिकेट कहते हैं।

मुंह से जो आप कहते हैं वह आसान होता है और यह समय के साथ चला जाता है। फिंच ने कहा, हम अभी भी जीत के लिए उत्सुक हैं इसमें कोई संदेह नहीं है। बीते कुछ दिनों से हमारे लिए समय सही नहीं रहा है। हमें जीत उस तरह से नहीं मिली हैं जिस तरह से हमें मिलनी चाहिए थी, लेकिन इसे जल्दी बदला जा सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कई बार यह सिर्फ एक पारी, एक स्पैल या फील्डिंग में शानदार करने की बात होती है जो मैच को यह सीरीज का बदल सकते हैं। इस सीरीज में सभी की नजरें भारतीय कप्तान विराट कोहली पर होंगी जो अपनी आक्रामक शैली के लिए जाने जाते हैं।

फिंच ने कोहली के बारे में कहा कि विराट उस तरह से खेलते हैं जिस तरह से वे अपने अंदर से सर्वश्रेष्ठ निकाल सकें और कई बार यह उनके लिए मौखिक तौर पर सामने आना हो सकता है, यह वे अपनी टीम को प्रेरित करने के लिए भी करते हैं।

यह उन्हें पसंद है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, यह बुरा बोलने की बात नहीं है। आप देख सकते हैं कि वे अपने खेल के बारे में काफी जुनूनी हैं। ऐसा नहीं है कि वे इस तरह का व्यवहार तब करते हैं जब वे भारत के लिए खेलते हैं। वे किसी भी टीम के लिए खेलें, इसी तरह से खेलते हैं।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह