भाजपा -कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भरा नामांकन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 नवम्बर 2018, 4:30 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इनमें से पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर की सरदारपुरा सीट से नामांकन अपने समर्थकों के साथ जाकर भरा है। टोंक से कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने नामांकन दाखिल करने से पहले मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया और जुलूस के रूप में जाकर अपना नामांकन दाखिल किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



वहीं उनके सामने टोंक से भाजपा ने उतारे यूनुस खान ने भी नामांकन भर दिया है। दूसरी ओर झालरापाटन से सीएम वसुंधरा राजे के सामने कांग्रेस की ओर से मैदान में उतारे गए मानवेन्द्र सिंह ने भी अपना नामांकन कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया है। बारां जिले के अंता में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी के नामांकन के दौरान मौजूद रही। सीएम राजे ने इस दौरान कहा कि हमने इतना कार्य किया है कि जनता हमें वापस सत्ता में लाएगी।

आपको बताते जाए कि नामांकन पत्रों की जांच 20 नवम्बर को की जाएगी, अभ्यर्थी अपने नाम 22 नवम्बर तक वापस ले सकेंगे। मतदान 7 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा तथा मतगणना 11 दिसम्बर को की जाएगी।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम