T20 विश्व कप : इंग्लैंड से जीती इंडीज, सेमीफाइनल में भारत की टक्कर...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 नवम्बर 2018, 2:48 PM (IST)

ग्रॉस आईलेट। मौजूदा चैंपियन और मेजबान वेस्टइंडीज ने टी20 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उसने रविवार को यहां खेले गए ग्रुप ए के मुकाबले में इंग्लैंड को तीन गेंद पहले चार विकेट से मात दी। इंडीज 4 मैच में 8 अंक के साथ टॉप पोजिशन और इंग्लैंड 4 मैच में 5 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा।

अब सेमीफाइनल में इंडीज का सामना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का भारत से होगा। ग्रुप बी में भारत पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर रहा था। ग्रुप ए में दक्षिण अफ्रीका (4) तीसरे, श्रीलंका (3) चौथे और बांग्लादेश (0) पांचवें स्थान पर रहा। डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 115 रन बनाए।

सोफिया डंकलेट ने सर्वाधिक 35, अन्या श्रबसोले ने 29 और टैमी ब्यूमोंट ने 23 रन बनाए। डियांड्रा डॉटिन व सेलमैन ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में इंडीज ने 19.3 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। डॉटिन ने 46 और कैम्पबेल ने 45 रन की पारी खेली। डॉटिन प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराया


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ग्रॉस आईलेट। दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप के अंतिम मुकाबले में बांग्लादेश को 30 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने नौ विकेट पर 109 रन बनाए। मारिजाने कैप ने 25 और चार अन्य बल्लेबाज भी दहाई तक पहुंचने में सफल रहीं। सलमा खातून ने तीन और खादिजा तुल कुबरा ने दो विकेट लिए। जवाब में बांग्लादेश पांच विकेट पर 79 रन तक ही पहुंच पाया। रुमाना अहमद 34 रन पर नाबाद लौटीं, फर्जाना हक ने 19 रन का योगदान दिया। पांच गेंदबाजों ने 1-1 विकेट झटका।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह