25 साल से कर रहा था मेहनत, ऐसे मिली सफलता की एक ही झटके में बना करोडपति

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 18 नवम्बर 2018, 2:10 PM (IST)

नई दिल्ली। अक्सर कहा जाता है कि इंसान एक बार कोई काम सोच ले और पूरी मेहनत और जुनून से उसे करें तो लाख असफलताओं के बाद उसे मंजिल जरूर मिलती ही है। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर यह कहना बिल्कुल सही होगा।

अमेरिका के मैनहैटन के रॉबर्ट बेली ने पिछले 25 सालों से एक ही काम को बार-बार कर रहा था लेकिन उस काम में वह अब जाकर सफल हुआ हैं ।

दरअसल, बेली की 2473 करोड़ की लाटरी निकली है। जितनी खुशी बेली को लाटरी जीतने की है उससे ज्यादा खुशी उसे अपनी 25 साल की मेहनत सफल होने की है।

25 साल से एक ही नंबर पर लगा रहे थे दांव...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

25 साल से एक ही नंबर पर लगा रहे थे दांव...
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, बेली 25 साल से एक ही नंबर पर दांव लगा रहे थे । जोकि अब जाकर सफल हुआ  और 34.4 करोड़ डॉलर का जैकपॉट निकल आया। जिस दिन लाटरी निकली बेली उस रात सोए  नहीं  और कई  दिनों तक घोषणा नहीं की। 

बेली ने बताया कि 25 साल पहले उनके परिवार के एक सदस्य ने उन्हें कुछ अंक लिखकर दिए थे, जिसमें से उन्हें ये नंबर मिला। वे तब से न्यूयॉर्क स्टेट लॉटरी के गेम में 8, 12, 13, 19, 27 और 40 नंबर को खेलते आ रहे थे।

पैसों से सबसे पहले करेंगे ये काम...

ये भी पढ़ें - भुतहा झील! यहां सिर्फ कंकाल ही कंकाल...

पैसों से सबसे पहले करेंगे ये काम...
लाटरी विजेता रॉबर्ट के मुताबिक इस रकम से वे सबसे पहले अपनी मां के लिए एक घर खरीदेंगे। इसके बाद वे दुनिया घूमेंगे और इंवेस्टमेंट करेंगे।

वे कई एक्जॉटिक जगहों पर घूमने का मन बना रहे हैं, इनमें से लास वेगास भी एक है। 67 वर्षीय रिटायर्ड पोस्टल वर्कर बेली के लिए 8-12-13-19-27-4 अंकों का यह कॉम्बिनेशन काफी लकी साबित हुआ। टैक्स चुकाने के बाद वे 901.79 करोड़ रुपए घर ले गए।

ये भी पढ़ें - दहेज में मिलेंगे 1200 करोड, फिर भी शादी से डर रहे लडके!