प्रो कबड्डी लीग 6 : पुणेरी पल्टन पर भारी पड़े बंगाल के लड़ाके

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 18 नवम्बर 2018, 12:14 PM (IST)

अहमदाबाद। बंगाल वॉरियर्स ने शनिवार को यहां द एरेना बाई ट्रांस्टाडिया में खेले गए प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के एक रोमांचक मैच में पुणेरी पल्टन को 26-22 से शिकस्त दी। बंगाल के लिए रेडर मनिंदर सिंह ने छह अंकों का योगदान दिया जबकि डिफेंडर विजीन ने तीन अंक बटोरे।

पुणे के लिए मैच में रेड के जरिए सबसे अधिक अंक मोर जीबी (9) जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक अंक गिरीश एर्नाक (3) ने अर्जित किए। अहमदाबाद लेग के पहले मुकाबले में मेजबान टीम गुजरात फॉच्र्यूनजाएंट्स के विरुद्ध हार का सामना करने वाली बंगाल वॉरियर्स की टीम ने इस मैच में बेहतर शुरुआत की और पुणे को बड़ी बढ़त नहीं बनाने दी।

10 मिनट के बाद मैच 7-7 की बराबरी पर था। पुणे के लिए शुरुआत से मैच में दमदार प्रदर्शन कर रहे रेडर मोर और मोनू ने अपने खेल में आक्रामकता दिखाई और टीम को 12-8 से आगे कर दिया। हालांकि बंगाल ने अपना आत्मिविश्वास नहीं खोया और पहले हाफ की समाप्ति तक पुणे की बढ़त केवल 13-12 की रह गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दूसरे हाफ की शुरुआत में दोनों टीमों ने दमदार डिफेंस किया। दूसरे हाफ के शुरुआती 16 रेड पर किसी भी टीम का रेडर अंक नहीं अर्जित कर पाया। इस सिलसिले को बंगल के रेडर मनिंदर ने तोड़ते हुए अपनी टीम को 16-16 की बराबरी पर ला खड़ा किया। इसके बाद दोनों टीमों ने अपने अच्छे प्रदर्शन के स्तर को बनाए रखा।

रविंद्र कुमावत के रेड को असफल करके पुणे ने 19-18 की बढ़त बना ली लेकिन बंगाल ने वापसी की और रिंकू नरवाल को आउट करके स्कोर 19-19 से बराबर कर दिया। मनिंदर ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित कर बेहतरीन रेड लगाते हुए बंगाल को 21-19 की बढ़त दिला दी। पुणे इससे उबर नहीं पाई और ऑल आउट हो गई जिसके कारण मैच बंगाल की झोली में चला गया।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह