ताजमहल की मस्जिद में तीन महिलाओं ने की पूजा-अर्चना, सरगर्मियां तेज

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 18 नवम्बर 2018, 09:52 AM (IST)

आगरा। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद से जुड़ी तीन महिलाओं ने ताज महल में बनी 400 साल पुरानी मस्जिद में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर सनसनी फैला दी है। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद दक्षिणपंथी विचारों वाला स्थानीय संगठन बताया जा रहा है। इस संगठन से जुड़ी तीनों महिलाओं ने मस्जिद परिसर में बाकायदा धूप-बत्ती जलाई और गंगाजल छिडक़र पूर्जा अर्चना की। इस सारी घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की जिलाध्यक्ष मीना देवी दिवाकर ने बताया कि अगर मुसलमानों को रोजाना नमाज पढऩे की इजाजत दी जा रही है तो हम भी तेजमहालय में पूजा-अर्चना जरूर करेंगे। आपको बताते जाए कि दक्षिणपंथी विचारों वाले संगठन और उनके कार्यकर्ता ताजमहल को तेजमहालय बताते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वह इस वीडियो की प्रमाणिकता की जांच की जा रही है। इस घटना पर सुपरीटेंडिंग आर्कोलॉजिस्ट (आगरा सर्कल) वसंत सावरंकर ने बताया कि हमें इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्टाफ को घटनास्थल पर जांच के लिए भेजा गया था। लेकिन हमें वहां कोई धूप या पूजा की अन्य सामग्री प्राप्त नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें - इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी

सावरंकरन ने आगे बताया कि सीसीटीवी फुटेज से इस घटना की पुष्टि हो जाती है, तो इन हिंदू कार्यकर्ताओं के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर, राष्ट्रीय बजरंग दल के नेता गोविंद पराशर ने भी ताजमहल परिसर में पूजा करने की चेतावनी दी थी। उन्होंने बताया था कि प्रतिबंध के बाद भी मुस्लिमों पर नियम का उल्लंघन करने के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है तो हिंदू कार्यकर्ताओं के खिलाफ कैसे कार्रवाई कर सकते हैं। मस्जिद के इमाम सादिक अली ने बताया कि मस्जिद में पूजा करना गलत है और जिन्होंने ऐसा किया है उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें - इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी