गोल्ड कोस्ट T20 : बारिश से बाधित मैच में दक्षिण अफ्रीका की जीत

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 17 नवम्बर 2018, 7:01 PM (IST)

गोल्ड कोस्ट। दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को यहां कर्रारा ओवल मैदान पर खेले गए एकमात्र टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हार दिया। बारिश के कारण यह मैच प्रति पारी 10 ओवरों का कर दिया गया था। दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 10 ओवर खेलने के बाद सात विकेट के नुकसान पर 87 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 38 रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए। उनके अलावा क्रिस लिन ने 14 रनों का योगदान दिया। ये दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने तेजी से रन बटोरते हुए 10.8 के औसत से रन जोड़े। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 15 गेंदें खेलीं और चार चौके लगाए। विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने 16 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी।

पहला टेस्ट : न्यूजीलैंड ने भी पाकिस्तान को जल्दी समेटा


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अबु धाबी। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच यहां जारी सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भी गेंदबाज हावी रहे। शनिवार को 9 विकेट गिरे। पाकिस्तान ने सुबह अपनी पारी 59/2 रन से आगे बढ़ाई और टीम 83.2 ओवर में 227 रन पर सिमट गई। ट्रेंट बोल्ट ने चार, कोलिन डी ग्रैंडहोम व एजाज पटेल ने 2-2 और नील वेगनर व ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिया।

बाबर आजम ने 62, असद शफीक ने 43 व हारिस सोहैल ने 38 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने स्टंप्स के समय तक दूसरी पारी में 22.4 ओवर में 56/1 रन बना लिए थे। वह अब 18 रन पीछे है। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 153 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता