BJP का ‘दृष्टि-पत्र’ में किसान, नौजवान और महिलाओं से लोक-लुभावन वादे

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 17 नवम्बर 2018, 4:25 PM (IST)

भोपाल। मध्यप्रदेश में इसी माह 11 दिन बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को वित्तमंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में दृष्टि-पत्र (घोषणा-पत्र) जारी कर दिया। इस ‘दृष्टि-पत्र’ में किसान, नौजवान और महिलाओं से लेाक-लुभावन वादे किए हैं।

भाजपा ने इस बार ‘दृष्टि-पत्र ’ के साथ ‘नारी शक्ति संकल्प पत्र’ जारी किया है। ‘दृष्टि-पत्र ’ में जहां हर वर्ग के लिए आने वाले पांच साल का रोड मैप है, वहीं नारी संकल्प पत्र में महिलाओं के सशक्तीकरण के वादे किए गए हैं। यह बात अलग है कि मंच पर एक भी महिला नेता नजर नहीं आई। ‘दृष्टि-पत्र’ की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा, राज्य की सरकार ने किसानों को हरसंभव मदद दी है। यही कारण है कि हर खेत को पानी देने का प्रयास जारी है, किसानों को सब्सिडी दी जा रही है। अब पार्टी ने तय किया है कि पांच एकड़ तक की भूमि के मालिक किसानों के बैंक खाते में बोनस की 265 रुपये की रकम दी जाएगी। पैदावार का निर्धारण औसत तौर पर होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बोनस को स्पष्ट करते हुए चौहान ने कहा कि औसत तौर पर पैदावार सात क्विंटल प्रति एकड़ है तो उसी मान से 265 रुपये की राशि किसान के खाते में चली जाएगी, जोकि फसल बेचने से पहले ही मिल जाएगी। 'दृष्टि-पत्र' में कर्मचारियों के लिए नया वेतनमान बनाने का वादा किया गया है, संविदा कर्मचारियों के लिए के लिए भी सरकार कदम उठाएगी, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा। लोक-परिवहन पर भाजपा जोर देगी।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, उपाध्यक्ष प्रभात झा, डॉ. विनय सहस्त्रबुद्घे, 'दृष्टि-पत्र' बनाने वाली समिति के प्रमुख विक्रम वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!