जावा इंडिया ने लॉन्च की 3 नई बाइक्स, जाने क्या है खास

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 नवम्बर 2018, 2:59 PM (IST)

नई दिल्ली। जावा इंडिया ने भारत में एक बार फिर से अपने दो मॉडल जावा और जावा 42 को भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दे, जावा बाइक्स की लॉन्चिंग के साथ भारतीय बाजार में 23 साल बाद दोबारा वापसी कर ली। कंपनी ने अपनी दो नई बाइक्स की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

वहीं कंपनी ने अपनी इन बाइक्स को गुरुवार को मुंबई में आयोजित हुए एक इवेंट में लॉन्च किया है। इस दौरान कंपनी ने अपनी तीसरी बाइक जावा पेरक को भी लॉन्च कर दिया है।

हालांकि, यह बाइक भारत में कब उपलब्ध होगी, इसकी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। इन तीनों बाइक्स की स्टाइलिंग और पावर से माना जा रहा है कि बाजार में इनकी सीधी टक्कर रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी वाली बाइक्स से होगी।

जावा की तीनों बाइक्स का लुक...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जावा की तीनों बाइक्स का लुक...
तीनों ही बाइक्स का लुक काफी शानदार है। विटेंज लुक के साथ इसे स्पोर्टी टच भी दिया गया है। कंपनी ने तीनों ही बाइक्स को युवाओं को ध्यान में रख कर डिजाइन किया है, जहां इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

जावा मोटरसाकिल्स की परफॉर्मेंस...

ये भी पढ़ें - बिना क्लच वायर के राइड कर सकेंगे बाइक, आइए जानें कैसे ...

जावा मोटरसाकिल्स की परफॉर्मेंस...
जावा मोटरसाकिल्स इन नई बाइक्स में 293सीसी का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर,4-स्ट्रोक, डीओएचसी इंजन दिया है, जो 27 बीएचपी का मैक्सिमम पावर और 28 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा ये बाइक्स 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस हैं।
जावा और जावा 42 में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

दोनों बाइक्स में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, बैक में गैस केनिस्टर- ट्विन हाईड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। दोनों ही बाइक्स के फ्रंट में फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 280 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा इसमें एबीएस फीचर भी दिया गया है। वहीं, बैक में 153 मिलीमीटर का ड्रम ब्रैक लगा है।

जावा कंपनी ने इस बाइक में बीएसवाई के साथ ही बीएस6 लेवल का भी ध्यान रखा है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 1 अप्रैल 2020 से केवल बीएस6 कैटेगरी वाहन का ही रजिस्ट्रेशन होगा। ऐसे में यह बाइक पर्यावरण और नई तकनीक को देखकर बनाई गई है।

जावा बाइक्स की कीमत...

ये भी पढ़ें - दो हजार रूपए में मिलेगी हार्ले से लेकर बुलट, जानिए कैसे

जावा बाइक्स की कीमत...
जावा 42 और जावा की कीमत की बात करें तो जावा की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1,64,00 रुपए है। वहीं, जावा 42 की दिल्ली एक्स शोरूम की कीमत 1,55,000 रुपए है। बात करें जावा मोटरसाइकिल्स के तीसरे मॉडल यानी की जावा पेरक की तो इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1,89,000 रुपए है।

जावा और जावा 42 की बुकिंग शुरू...

ये भी पढ़ें - देश की ये टाॅप पाॅपुलर कारें, सेफ्टी में हैं फिसड्डी

जावा और जावा 42 की बुकिंग शुरू...
जावा मोटरसाकिल्स की नई बाइक जावा और जावा 42 की बुकिंग 15 नवंबर से शुरू हो गई है। ग्राहक इसे जावा की आधिकारिक वेबसाइटस पर जाकर बुक कर सकते हैं। वहीं, जावा पेरक की बुकिंग के लिए ग्राहकों को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ें - मर्दाें को पसंद हैं इस कलर की कार, बताती है आपका नेचर ....