कांग्रेस की पहली सूची : सांसदों को उतारा, 2 छात्र नेताओं को भी मौका

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 नवम्बर 2018, 09:51 AM (IST)

जयपुर। लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने देर रात चली मैराथन मीटिंग के बाद 152 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने पहली सूची में नौ मुस्लिमों को टिकट दिया है। जबकि बीजेपी ने की ओर से अब तक जारी 162 प्रत्याशियों की दोनों सूचियों में एक भी किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया है। कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, सचिन पायलट और सीपी जोशी को भी चुनाव मैदान में उतारा है। गहलोत सरदारपुरा विधानसभा सीट, सचिन पायल टोंक और सीपी जोशी नाथद्वारा सीट से चुनाव लडेंग़े।


दो छात्र नेताओं को मौका
कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में दो पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों को भी उतारा है। परबतसर से रामनिवास गवाडिय़ा, शाहपुरा से मनीष यादव को टिकट दिया है।


कांग्रेस ने इन सांसदों को भी मैदान में उतारा---

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सांसदों को उतारा
अजमेर सांसद डॉ. रघु शर्मा को केकड़ी, सांसद हरीश मीणा को देवली-उनियारा, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा को सलूंबर, पूर्व सांसद नरेंद्र बुढ़ानिया को तारानगर, पूर्व सांसद खिलाड़ी वैरवा को बसेड़ी से विधानसभा चुनाव में उतारा है।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल