भारत निर्वाचन आयोग का दो दिवसीय दौरा 16 नवंबर से

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 नवम्बर 2018, 5:22 PM (IST)

जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत, चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और अशोक लवासा दो दिवसीय यात्रा पर 16-17 नवंबर को राजस्थान आ रहे हैं। इस दौरान वे प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव-2018 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त 16 नवंबर को उदयपुर में जोधपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के संभागीय आयुक्तों, जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस महानिरीक्षकों, जिला पुलिस अधीक्षकों और चुनाव से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव पूर्व तैयारियों का जायजा लेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी अपरान्ह बाद उदयपुर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

कुमार ने बताया कि 16 नवंबर को सांय मुख्य निर्वाचन आयुक्त,आयुक्तगण व अन्य वरिष्ठ अधिकारी जयपुर में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित करेंगे। इसके पश्चात आयोग के समक्ष मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी पुलिस (कानून— व्यवस्था) अपनी ओर से प्रस्तुतिकरण देंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त व आयुक्तगण 17 नवंबर को अजमेर, भरतपुर, बीकानेर और जयपुर संभाग के संभागीय आयुक्तों, जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस महानिरीक्षकों, जिला पुलिस अधीक्षकों और चुनाव से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसी दिन आयोग के आयुक्तगण राज्य के मुख्य सचिव, महानिदेशक पुलिस के साथ विचार—विमर्श करेंगे तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राज्य पुलिस, सीपीएफ, आयकर, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यिक कर विभाग, राज्य की लीड बैंक के समन्वयक, रेलवे तथा एयरपोर्ट के निदेशक के साथ भी बैठक आयोजित कर चुनाव संबंधी दिशा निर्देश देंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे