अलीना का मानना है कि ऐसे मुद्दे के खिलाफ लिखना आसान नहीं

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 नवम्बर 2018, 5:54 PM (IST)

मुंबई। महिला सशक्तीकरण, बालिका शिक्षा और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर रोशनी डालने वाली फिल्म ‘कोड ब्लू’ की निर्देशक अलीना खान का कहना है कि यह फिल्म नारीत्व के संघर्ष की कहानी है।

अलीना ने उत्तर प्रदेश कैबिनेट में महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृत्व और बाल कल्याण तथा पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के साथ लखनऊ में इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया।

फोन पर हुई बातचीत में अलीना ने कहा, ‘‘फिल्म ‘कोड ब्लू’ एक जान बचाने वाला आपातकालीन कोड है और इस फिल्म में एक लडक़ी की कहानी दर्शाई गई है। इस लडक़ी की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है।’’

अलीना ने कहा कि ‘कोड ब्लू’ में लडक़ी को समाज की कुरीतियों का शिकार होते हुए दर्शाया गया है और किस प्रकार वह मजबूत होकर वापसी कर उन कुरीतियों का सामना करती है।

निर्देशक अलीना ने कहा कि यह नारीत्व की लड़ाई है। यह राजनीतिक नहीं है। एक धर्म आधारित, जाति आधारित लड़ाई है। यह जीवन जीने के संघर्ष की कहानी है और भारत तथा पूरे विश्व में महिलाओं की कड़ी मेहनत के महत्व को दर्शाती है।

फिल्म की कहानी के बारे में अलीना ने कहा, ‘‘आपको वह दर्द महसूस करने की जरूरत है। यह इतना आसान नहीं। इस कहानी को लिखने और फिल्म को पूरा करने के लिए मुझे अपने मेडिकल करियर को बीच में रोकना पड़ा।’’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस फिल्म में तीन तलाक के मुद्दे को भी दर्शाया गया है और अलीना का मानना है कि मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हुए ऐसे मुद्दे के खिलाफ लिखना आसान नहीं है, जिसका समुदाय के अधिकतर लोग समर्थन करते हों। ऐसे में आपके अंदर वह हिम्मत होनी चाहिए।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - बी टाउन में इन स्टार ने किया डेब्यू, कोई हिट तो कोई हुआ फ्लॉप