‘एक समय मुझे लगा था कि मैं कभी मैदान पर नहीं लौट पाऊंगी’

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 नवम्बर 2018, 12:43 PM (IST)

प्रोविडेंस। पाकिस्तान की पूर्व कप्तान बिस्माह मारुफ को उम्मीद भी नहीं थी कि वे सर्जरी के बाद कभी क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर पाएंगी। वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, मारूफ को इस साल की शुरुआत में साइनस की समस्या के लिए सर्जरी से गुजरना पड़ा था। इस सर्जरी के कारण मारूफ को देखने में समस्या हो रही थी लेकिन उन्होंने सुधार करते हुए महिला टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम में अपनी जगह बनाई।

उल्लेखनीय है कि जुलाई में प्रशिक्षण के दौरान मारूफ को धुंधला दिखना शुरू हो गया था और उन्हें चिकित्सकों ने जल्द ही सर्जरी कराने की सलाह दी। साइनस की समस्या उनके दिमाग से जुड़ी हुई थी। चिकित्सकों ने कहा कि यह समस्या उनके जीवन के लिए खतरनाक भी साबित हो सकती है। सर्जरी के बाद भी उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा।

आईसीसी की वेबसाइट को दिए एक बयान में मारूफ ने कहा, यह काफी चुनौतीपूर्ण था। सर्जरी के बाद मुझे दवाइयां लेनी थी। मेरी आंखों पर असर पड़ रहा था। ऐसे में मुझे मैदान पर लौटने में समय लगा। मारूफ ने कहा, यह काफी निराशाजनक था। एक समय मुझे लगा था कि मैं कभी क्रिकेट मैदान पर नहीं लौट पाऊंगी।

महिला टी20 विश्व कप से बाहर हुई यह क्रिकेटर

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सेंट लूसिया। दक्षिण अफ्रीका की विकेटकीपर-बल्लेबाज तृषा चेट्टी यहां जारी महिला टी20 विश्व कप से बाहर हो गई हैं। उन्हें पीठ की पुरानी चोट फिर से उभरने के कारण टूर्नामेंट से बाहर जाना पड़ा है। उनके स्थान पर 19 साल की फाये तुनीक्लीफे टीम के साथ जुड़ेंगी।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने टीम के कोच हिल्टन मोरिंग के हवाले से लिखा है कि तृषा चेट्टी जैसी खिलाड़ी का बाहर होना टीम को अखरता है जो काफी मेहनत करने के बाद चोट से वापसी कर यहां आई थीं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। यह ऐसी चीज है जो वापस आई है और इस पर हमारा नियंत्रण नहीं है।

हम उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआ करते हैं। कोच ने चेट्टी की विकल्प के बारे में कहा कि फाये, चेट्टी का स्थान लेने आ रही हैं। वे देश की उभरती हुई विकेटकीपर हैं। वे यहां की स्थितियों से वाकिफ हैं। वे पिछले दौरे पर हमारे साथ थीं।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता