जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की 131 नामों की पहली
सूची जारी होने के बाद अब आज कांग्रेस पार्टी भी अपनी पहली सूची जारी कर
सकती है। बताया जा रहा है कि पहली सूची के लिए 150 सीटों पर सिंगल नामों
का पैनल तैयार हो चुका है। अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की हरी झंडी
मिलने के बाद यह सूची जारी हो जाएगी।
इससे पहले रविवार को दिनभर और
रविवार रात को प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, पीसीसी चीफ सचिन पायलट,
स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरमैन कुमारी शैलजा समेत अन्य नेता पैनल को लेकर
माथापच्ची करते रहे है। वहीं भाजपा की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस को
कई सीटों पर नए सिरे से कवायद करनी पड़ी। साथ ही सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष
राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में
टिकटों को लेकर सहमति बनी। लेकिन बैठक के बााद स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष
कुमाारी शैलजा ने कहा कि मंगलवार को कांग्रेस की पहली सूची जारी होगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे