बेंगलुरू : अनंत कुमार का आज होगा अंतिम संस्कार, बुलाई कैबिनेट की बैठक

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 नवम्बर 2018, 08:33 AM (IST)

नई दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और संसदीय कार्य मंत्री रहे अनंत कुमार का अंतिम संस्कार आज दोपहर में किया जाएगा। इससे पहले उनके शव को कर्नाटक बीजेपी कार्यालय जगन्नाथ भवन में रखा जाएगा, जहां उनके समर्थक उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। कर्नाटक सरकार ने अनंत कुमार की निधन के बाद प्रदेश में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। वहीं दिल्ली में संसदीय कार्यमंत्री के निधन के बाद आज कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी मंत्री सुबह साढ़े 9 बजे शोक प्रकट कर एक प्रस्ताव पारित करेंगे, इससे पहले कल रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलूरु में अनंत कुमार के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

आपको बता दें कि सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे अनंत कुमार का 59 साल की उम्र में कैंसर की वजह से निधन हो गया। 22 जुलाई 1959 को बेंगलुरु में जन्मे अनंत कुमार 1996 में पहली बार दक्षिणी बेंगलुरु से लोकसभा के सदस्य बने थे। 1996 में 13 दिन की अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उन्हें उड्डयन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वरिष्ठ नेता के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा और अमित मालवीय ने ट्वीट कर दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कहा कि मैं उनके निधन से दुखी हूं। उनके कामों को हमेशा याद किया जाएगा। मैंने उनकी पत्नी से बात कर दुख प्रकट किया है।

रक्षा मंत्री सीतारमण ने इसे बड़ा नुकसान बताया है तो वहीं सदानंद गौड़ा ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरे एक दोस्त और भाई नहीं रहे। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि अनंत कुमार बेंगलुरू साउथ से सांसद रहे। उन्होंने कर्नाटक में बीजेपी को नई ऊंचाई तक पहुंचाई। उनकी आत्मा को शांति मिले।

यह भी पढ़े : अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे