राज्य में 14661955 मीट्रिक टन धान की हुई खऱीद

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 नवम्बर 2018, 8:21 PM (IST)

चंडीगढ़ । पंजाब में 12 नवंबर तक सरकारी एजेंसियाँ और निजी मिल मालिकों द्वारा 14661955 मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में स्थित विभिन्न खऱीद केन्द्रों में से खऱीदे गए कुल धान में से 14572206 मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा जबकि 89749 मीट्रिक टन धान की फ़सल निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदा जा चुका है।

प्रवक्ता ने और जानकारी देते हुए बताया कि पनग्रेन द्वारा 5067254 टन, मार्कफैड द्वारा 3361549 टन और पनसप द्वारा 3029256 टन धान की फ़सल खरीदा गया है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग निगम और पंजाब एग्रो फूडग्रेेनज़ निगम द्वारा क्रमवार 1377546 टन और 1512631 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदा गया है। केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. द्वारा भी 223970 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदा जा चुका है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे