तीन तकनीकी विश्वविद्यालयों में मिलेगा 7वां वेतनमान

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 नवम्बर 2018, 7:46 PM (IST)

चण्डीगढ़ । हरियाणा सरकार ने उच्चतर शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले राज्य के तीन तकनीकी विश्वविद्यालयों के शिक्षण स्टाफ और समकक्ष काडर को 7वें वेतन आयोग का लाभ देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि इन तीन विश्वविद्यालयों में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार, जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए फरीदाबाद और दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि संशोधित वेतनमान पहली जनवरी, 2016 से लागू किये जाएंगे और इससे सरकारी खजाने पर 10 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय भार पड़ेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे