राजस्थान विस चुनाव - पहले दिन 16 उम्मीदवारों द्वारा 23 नामांकन पत्र दाखिल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 नवम्बर 2018, 7:35 PM (IST)

जयपुर। राज्य में विधानसभा आम चुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन राज्य में 16 उम्मीदवारों द्वारा 23 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। नामांकन पत्र के साथ संलग्न किए जाने वाले शपथ पत्र आमजन की सूचनार्थ विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिए गए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर है। इस दरम्यान रविवार, 18 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 20 नवम्बर को की जाएगी, अभ्यर्थी अपने नाम 22 नवम्बर तक वापस ले सकेंगे। मतदान 7 दिसम्बर को प्रातः 08.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक होगा तथा मतगणना 11 दिसम्बर को की जाएगी।

राज्य में पहले दिन कुल 16 उम्मीदवारों ने बीकानेर पूर्व, रतनगढ़, सूरजगढ़, उदयपुरवाटी, फुलेरा, झोटवाडा, सांगानेर, तिजारा, डीग-कुम्हेर, दौसा, अजमेर उत्तर, जैतारण, लूणी, निम्बाहेडा, माण्डल, कोटा उत्तर से कुल 23 नामांकन पत्र दाखिल किए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे