T20 क्रिकेट : शिखर धवन हुए नर्वस नाइंटीज के शिकार, ये हैं पिछले 5

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 नवम्बर 2018, 4:04 PM (IST)

नई दिल्ली। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने रविवार को बेहतरीन पारी खेली। धवन ने चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में 62 गेंदों पर 10 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 92 रन ठोके। अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में यह 31वां मौका है, जब कोई बल्लेबाज नर्वस नाइंटीज में आउट हुआ या नाबाद रहा।

धवन के साथ दूसरी बार ऐसा हुआ है, जबकि दो और भारतीय रोहित शर्मा व विराट कोहली का नाम भी इस सूची में शामिल है। 32 वर्षीय धवन 43 टी20 में 1115 रन बना चुके हैं। इसके अलावा धवन के 34 टेस्ट में 2315 और 115 वनडे में 4935 रन हैं।

अब हम देखेंगे अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए पिछले 5 बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फखर जमां (पाकिस्तान)

कब : 8 जुलाई 2018
कहां : हरारे
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 91 रन, 46 गेंद, 12 चौके, 3 छक्के
नतीजा : पाकिस्तान 4 गेंद पहले 6 विकेट से जीता

सोलोमन मायर (जिम्बाब्वे)


कब : 4 जुलाई 2018
कहां : हरारे
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 94 रन, 63 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के
नतीजा : पाकिस्तान 5 गेंद पहले 7 विकेट से जीता

रोहित शर्मा (भारत)

कब : 27 जून 2018
कहां : डबलिन
विरुद्ध : आयरलैंड
पारी का विवरण : 97 रन, 61 गेंद, 8 चौके, 5 छक्के
नतीजा : भारत 76 रन से जीता


ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

बाबर आजम (पाकिस्तान)

कब : 2 अप्रैल 2018
कहां : कराची
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : नाबाद 97 रन, 58 गेंद, 13 चौके, 1 छक्का
नतीजा : पाकिस्तान 82 रन से जीता

शिखर धवन (भारत)

कब : 6 मार्च 2018
कहां : कोलंबो
विरुद्ध : श्रीलंका
पारी का विवरण : 90 रन, 49 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के
नतीजा : श्रीलंका 9 गेंद पहले 5 विकेट से जीता

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता