नई वैगन-आर कार बाजार में आने के लिए तैयार, तस्वीरें हुई लीक

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 नवम्बर 2018, 3:44 PM (IST)

नई दिल्ली। देश की कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार वैगनआर को पहले ही 7 सीटर में लांच करने की घोषणा कर दी थी।

सुजुकी ने साल 2013 में सबसे पहले इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो के दौरान 7-सीटर कॉन्सेप्ट वैगनआर की झलक पेश की थी।

बता दें, यह सात सीटर वैगनआर जापान की मार्केट में सुजुकी सोलिओ के नाम से उपलब्ध है। फिलहाल भारत में इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिससे इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की कुछ जानकारियां सामने आ गई हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कार को गुरुग्राम में कंपनी के प्लांट के पास टेस्ट ड्राइव के दौरान देखा गया है। जिसमें इसका नाम जी 483 दिखाई पड़ा है। सामने आई जानकारी के मुताबिक इस कार को हेयरटेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। यह प्लैटफॉर्म कार को बेहतर माइलेज और सेफ्टी देने में अव्वल है।

नई मारूति वैगन आर 7 सीटर में कंपनी 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन दे सकती है। जो कि 84बीएचपी की पावर और 115एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस कार के 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एटीएम) दोनों वर्जन मार्केट में उतारे जाएंगे।

ये भी पढ़ें - देश की ये टाॅप पाॅपुलर कारें, सेफ्टी में हैं फिसड्डी

जापान में बिक रही कार सोलियो की बात करें तो यह वहां सोलियो वाइट, रेड, ग्रे, सिल्वर, ब्लू, बेज और ब्राउन कलर में मिलती है। जिसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर,एयूएक्स और यूएसबी,ब्लूटूथ के साथ 2 डिन ऑडियो सिस्टम,टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसमें सेफ्टी के तौर पर ड्यूल एयरबैग्स,एबीएस, ईबीडी आदि भी मिलते हैं।

ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

अभी तक इस कार की लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि भारत में इस कार की लॉन्चिंग 2018 के अंतिम या 2019 के शुरुआती महीनों में उतारा जा सकता है। कार की कीमत की बात करें तो यह भारत में 5 से 7 लाख के बीच की रेंज में आ सकती है।

ये भी पढ़ें - बिना क्लच वायर के राइड कर सकेंगे बाइक, आइए जानें कैसे ...