सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को नहीं इस बात का कोई मतलब

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 नवम्बर 2018, 2:28 PM (IST)

चेन्नई। भारत ने यहां खेले गए तीसरे व अंतिम टी20 में 6 विकेट से जीत दर्ज कर वेस्टइंडीज का 3-0 से सफाया कर दिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 181 रन बनाए। निकोलस पूरण ने सर्वाधिक 53 रन ठोके।

युजवेंद्र चहल ने दो और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया। जवाब में भारत ने पारी की अंतिम गेंद पर जीत हासिल की। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सर्वाधिक 92 और ऋषभ पंत ने 58 रन बटोरे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ग्रहण करने वाले ओपनर धवन ने कहा कि आज मैं बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा।

यहां तक कि पिछले मैच में भी मैं 43 रन बनाकर खुश था। जब हमने शुरुआत में दो विकेट खो दिए थे तो मैं समझ गया था कि मुझे आखिर तक खेलना होगा। मैं अपने और ऋषभ के खेल से काफी खुश हूं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मुझे पता था कि ऋषभ आक्रामक रुख दिखाएंगे और मुझे उन्हें स्ट्राइक देकर अपना विकेट बचाना था। ऋषभ ने कुछ अद्भुत छक्के उड़ाए और इसके बाद मैंने भी रंग बदल लिया। मैं बड़ा स्कोर बनाने से काफी संतुष्ट हूं। मुझे इस बात का कोई मतलब नहीं कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं। मैंने खुद को और बल्लेबाजी को बचाने का काम किया।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता