तीसरा वनडे : पाक पारी के बाद बरसात ने किया मजा किरकिरा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 नवम्बर 2018, 1:59 PM (IST)

दुबई (संयुक्त अरब अमीरात)। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच यहां रविवार को तीसरा व अंतिम वनडे बरसात के कारण धुल गया। इससे सीरीज 1-1 की बराबरी पर ही खत्म हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निधारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 279 रन बनाए। बाबर आजम ने 100 गेंदों पर चार चौकों व एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 92 रन जुटाए।

फखर जमां (65) और हैरिस सोहेल (60) ने भी अर्धशतक जमाए। मोहम्मद हफीज ने 19 व शोएब मलिक ने 18 रन का योगदान दिया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लोकी फग्र्यूसन ने 10 ओवर में 45 रन देकर 5 विकेट चटकाए। मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट व कोलिन डी ग्रैंडहोम को 1-1 विकेट मिला।

जवाब में जब न्यूजीलैंड के 6.5 ओवर में 35/1 रन हो गए थे तो बारिश आ गई। इसके बाद खेल नहीं हो पाया। फग्र्यूसन को मैन ऑफ द मैच व शाहीन शाह आफरीदी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। अब दोनों देशों के बीच 16 नवंबर से तीन मैच की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। पाकिस्तान ने टी20 सीरीज 3-0 से जीती थी।

इन पर लगा संदिग्ध गेंदबाजी का आरोप

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दुबई। श्रीलंका के ऑफ-स्पिन गेंदबाज अकीला धनंजय को संदिग्ध रूप से गेंदबाजी करने का दोषी पाया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की रिपोर्ट के अनुसार, धनंजय पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में संदिग्ध गेंदबाजी का आरोप लगा है। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को समाप्त हुए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने 211 रनों से जीत हासिल की। आईसीसी ने कहा, मैच अधिकारियों ने इस मामले की रिपोर्ट श्रीलंका टीम प्रबंधन को भेज दी है।

इसमें 25 वर्षीय गेंदबाज की गेंदबाजी को लेकर चिंता जताई गई है। परिषद ने कहा, टेस्ट, वनडे और टी20 में दर्ज संदिग्ध अवैध गेंदबाजी कार्यों से संबंधित आईसीसी प्रक्रिया के तहत धनंजय की गेंदबाजी की जांच की जाएगी। उन्हें 14 दिनों के भीतर परीक्षण से गुजरना पड़ेगा और जब तक परीक्षण का परिणाम नहीं आ जाता, तब उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी जारी रखने की अनुमति है।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता