छग : 31 ईवीएम और 51 वीवीपैट मशीनों को खराबी के बाद बदला गया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 नवम्बर 2018, 1:53 PM (IST)

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की 18 सीटों के लिए मतदान जारी है। मतदान के दौरान चुनाव आयोग को 31 ईवीएम और 51 वीवीपैट मशीनों में खराबी की शिकायत मिली हैं, जिसके बाद आयोग ने इन मशीनों को बदल दिया है।

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुब्रत साहु ने कहा कि जहां-जहां ईवीएम मशीन की खराबी की बात सामने आई थी वहां हमने उन मशीनों को बदल दिया है। कुछ जगहों पर केबलिंग की दिक्कत थी। केबल हिलने से कुछ देर के लिए समस्या हुई, जिसको ठीक करने पर सभी ईवीएम मशीनें चालू हो गई हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा कि अब कहीं दिक्कत नहीं है और वर्तमान में सभी जगह वोटिंग चालू है। किसी प्रकार की तकनीकी खराबी नहीं है। सारी मशीनें अपडेट हैं। बैकअप के साथ भी टीमें तैयार हैं। वहीं भानुप्रतापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मण्डावी ने निर्वाचन आयोग से इस खराबी के कारण मतदान का समय बढ़ाने की मांग की है।
-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!