स्क्वैश : सौरव घोषाल ने सालेम को हराकर जीता कोलकाता इंटरनेशनल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 नवम्बर 2018, 12:22 PM (IST)

कोलकाता। भारत के पुरुष स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने मिस्र के जाहेद सालेम को 3-2 से हराकर यहां रविवार को 30000 की इनामी राशि वाले पीएस इवेंट कोलकाता इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया। भारतीय खिलाड़ी ने सालेम को एक कड़े मुकाबले में 11-5, 8-11, 11-8, 11-13, 11-5 से मात देकर खिताब अपने नाम किया।

घोषाल ने तीन साल पहले यहां पूर्व विश्व नंबर-1 मारवान एल शोरबागी को हराकर इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। घोषाल ने दमदार शुरुआत करते हुए पहले गेम को आसानी से अपने नाम किया लेकिन सालेम ने शानदार वापसी की और दूसरे गेम में जीत दर्ज करते हुए मैच को पांच गेम तक ले जाने में कामयाब हुए। घोषाल ने कहा, मुकाबला बहुत कड़ा था।

कुछ निर्णय ऐसे लिए गए जिन पर सवाल उठ सकता था इसलिए मैं थोड़ा परेशानी में था। भारतीय खिलाड़ी ने राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान रेफरी के स्तर को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा, पूरे सिस्टम को बदलने की जरूरत है। हमें सभी को ज्ञान देने की आवश्यकता है क्योंकि युवा खिलाड़ी मैच देख रहे हैं। जब हम खेलते हैं तब स्तर बेहतर होना चाहिए।

फॉर्मूला-1 : लेविस हेमिल्टन ने जीती ब्राजील ग्रांप्री

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

साओ पाउलो (ब्राजील)। मर्सिडीज के दिग्गज ड्राइवर लेविस हेमिल्टन ने रेड बुल के मैक्स वेस्र्टाप्पेन को पछाड़ते हुए ब्राजील ग्रांप्री रेस में जीत हासिल की। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मैक्स ने इस रेस में लीड हासिल कर रखी थी लेकिन एस्टेबान ओकोन के साथ हुई टक्कर के कारण वह पीछे रह गए।

ब्राजील ग्रांप्री रेस में मैक्स ने सभी को पछाड़ते हुए बढ़त बना रखी थी, लेकिन इसी बीच उनकी कार की टक्कर फोर्स इंडिया के ड्राइवर ओकोन के साथ हो गई और इस कारण वह पिछड़ गए। उन्होंने हेमिल्टन को पछाडऩे की कोशिश की लेकिन सफलता हासिल नहीं कर पाए। इस रेस में हेमिल्टन के बाद मैक्स दूसरे स्थान पर रहे, वहीं फरारी के ड्राइवर किमि रेक्कोनेन को तीसरा स्थान हासिल हुआ।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता