राम जन्मभूमि विवाद :सुप्रीम कोर्ट का जल्दी सुनवाई से इनकार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 नवम्बर 2018, 11:50 AM (IST)

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि मामले की जल्द सुनवाई करने की अखिल भारतीय हिंदू महासभा की मांग को खारिज कर दिया। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हम इस मामले की तारीख पहले ही दे चुके हैं। आपको बता दें कि हिंदू महासभा ने अपनी अपील में कहा था कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस मामले की शीघ्र सुनवाई की जाए। ज्ञात रहे राम मंदिर के मुद्दे पर पिछली सुनवाई के दौरान केवल 3 मिनट के अंदर ही कोर्ट ने 2019 जनवरी तक सुनवाई टाल दी थी।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए मामले को जनवरी 2019 तक टाल दिया था। इस बेंच में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के अलावा जस्टिस कौल और जस्टिस केएम जोसेफ शामिल थे। फैसले के बाद बीजेपी नेताओं ने इस पर निराशा जताई थी। बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा, ये कांग्रेस के दबाव में लेट किया जा रहा है। कपिल सिब्बल समेत कांग्रेस के जो वकील हैं, वो नहीं चाहते कि 2019 से पहले इनकी सुनवाई हो, वो इसे टालना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे