राज्य में 135.08 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खऱीद

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 नवम्बर 2018, 7:29 PM (IST)

चंडीगढ़ । पंजाब में 9 नवम्बर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों द्वारा 135.08 लाख मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में स्थित विभिन्न खऱीद केन्द्रों में से खऱीदे गये कुल 135.08 लाख मीट्रिक टन धान में से 134.21 लाख मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा जबकि 86181 मीट्रिक टन धान की फ़सल निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदा जा चुका है।

प्रवक्ता ने और जानकारी देते हुए बताया कि पनग्रेन द्वारा 46.49 लाख मीट्रिक टन, मार्कफैड्ड द्वारा 31.11 लाख मीट्रिक टन और पनसप द्वारा 27.60 लाख मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी गयी है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग निगम और पंजाब एग्रो फूडगरेनज़ निगम द्वारा क्रमवार 12.88 लाख मीट्रिक टन और 13.97 लाख मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी गयी है। केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. द्वारा भी 215330 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे