मनोज ने करवाई अमानतुल्लाह के खिलाफ FIR,केजरीवाल का भी नाम

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 नवम्बर 2018, 3:49 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन पर हुआ हंगामा अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है। इस मामले में आशुतोष ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने अपना जमीर बेच दिया है। इस एफआईआर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम भी दर्ज है।

आपको बताते जाए कि ब्रिज के उद्घाटन के अवसर पर सांसद मनोज तिवारी की दिल्ली पुलिस के अफसरों के साथ और आप कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई थी। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान मनोज तिवारी को धक्का देते दिखाई दिए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस जल्द ही अमानतुल्ला खान से इस सम्बंध में पूछताछ करेगी। आपको बताते जाए कि सिग्नेचर ब्रिज हंगामे मामले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी एफआईआर दर्ज करवाई है ।


इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं और सांसद मनोज तिवारी का नाम दर्ज है। यह केस को भी स्थानीय पुलिस से क्राइम ब्रांच को स्थानांतरित कर दिया गया है। सिग्नेचर ब्रिज हंगामे के मामले में दिल्ली पुलिस के उस्मानपुर थाने में तीन एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।

ये भी पढ़ें - प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!

तीनों मामलों की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि आप के विधायक पर तो एफआईआर दर्ज कर ली गई, लेकिन दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और उनके समर्थकों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करने और पुलिसवालों के साथ झगड़ा करने की एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े