गजब का ये टीवी एंकर, 24 घंटे कर सकता है ऐसा काम...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 नवम्बर 2018, 2:26 PM (IST)

नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी के मामले में चीन का कोई मुकाबला नहीं है। हाल ही में चीन ने बदलते वक्त के साथ-साथ टेक्नोलॉजी में लगातार परिर्वतन कर रही है। जमीन से लेकर आसमान तक अलग-अलग कारनामे करने के बाद चीन ने अब शेजियांग में अनोखा उदाहरण पेश किया। जिसे देखने के बाद दुनिया हैरान हो गई।

यहां पांचवी वल्र्ड इंटरनेट कांफ्रेंस के मौके पर पहले आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाले न्यूज एंकर (रोबोट) ने सबके सामने न्यूज पढक़र सुनाया।

इसके देख वहां उपस्थित सभी लोग हैरान रह गए। एआई वाले इस न्यूज एंकर की आवाज पुरुष जैसी है। ये बिल्कुल किसी वास्तविक न्यूज एंकर जैसे ही समाचार पढ़ता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

खास बात तो ये है कि न्यूज पढ़ते वक्त इसके चेहरे के भाव भी समाचार के मुताबिक बदलते रहते हैं। देखने के ये बिल्कुल असली न्यूज एंकर की तरह ही नजर आता है। इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाले न्यूज एंकर को चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ और चीनी सर्च इंजन Sogou.com द्वारा विकसित किया गया है।

ये भी पढ़ें - इस लडक़े को बिजली से खेलकर आता है मजा, करंट छू भी नहीं पाता-देखें फोटो

शिन्हुआ के अनुसार ये रिपोर्टिंग टीम का सदस्य बन चुका है और दिन में 24 घंटे काम कर सकता है। ये न सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काम कर सकता है। इस एआई वाले न्यूज एंकर के आने से न्यूज प्रोडक्शन की लागत में काफी कमी आ जाएगी।

ये भी पढ़ें - इस शिवलिंग से आती है तुलसी की खुशबू, 2000 साल पुराना