राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता, कैसे होगा आयोजन, यहां पढ़ें

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 09 नवम्बर 2018, 6:49 PM (IST)

चण्डीगढ़ । हरियाणा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 13 नवंबर से 15 तक विभिन्न जिलों में होगा, जिसके तहत लडकों व लड़कियों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के तहत अंबाला में जिम्नास्टिक व बैड़मिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। इसी प्रकार से पंचकूला में एथलैटिक्स व टेबल-टेनिस, करनाल में वालीवाल व जुडो, रोहतक में हॉकी व कुश्ती, भिवानी में बॉक्ंिसग व कबड्डी, गुरूग्राम में हैंडबाल तथा हिसार में फुटबाल व बास्केटबाल के खेल मुकाबले करवाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सभी टीमें 12 नवंबर को अपने-अपने जिला से प्रस्थान करेगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी अपने साथ जन्म प्रमाण-पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, आधार नंबर तथा दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे