पीएम नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं ने भाई दूज पर दीं शुभकामनाएं

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 09 नवम्बर 2018, 12:24 PM (IST)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाई दूज के मौके पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दी। भाई दूज, बहन और भाई के बीच एक विशेष संबंध को मनाने का त्योहार है। मोदी ने कहा कि भाई दूज के पावन पर्व की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई। मोदी के अलावा, कई अन्य राजनेताओं ने भी शुभकामनाएं दीं। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि भाई दूज के पावन अवसर पर आप सभी को बहुत सारे प्यार, समृद्धि और खुशियों की शुभकामनाएं।

केंद्रीय रेल व कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि भाई-बहन के अनमोल रिश्तों का पर्व भाई दूज पर मैं सभी देशवासियों को मंगलकामनाएं देता हूं, स्नेह और विश्वास का यह अटूट बंधन बना रहे। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर कहा, भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक भाई दूज पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भी इस मौके पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दीं। गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि भाई दूज के मौके पर शुभकामनाएं, एक ऐसा पर्व, जो भाई-बहन के बीच प्यार व स्नेह के अनमोल रिश्ते को मजबूत करता है। भाई दूज की शुभकामनाएं।

राष्ट्रपति कोविंद, मोदी ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर दी बधाई

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि उत्तराखंड स्थापना दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह राज्य, आने वाले वर्षों में निरंतर समृद्ध और विकसित होता रहे।

देवभूमि के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा कि प्रकृति, प्रगति और समृद्ध संस्कृति की अनमोल संगम-स्थली यह प्रदेश विकास के पथ पर निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित करे। उत्तराखंड को भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दौरान वर्ष 2000 में 27वें राज्य का दर्जा दिया गया था, पहले यह उत्तर प्रदेश का हिस्सा था।

(IANS)

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े