मानसिक परेशानियों से बाहर निकलने को ऐसा कर रहे किर्गियोस

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 08 नवम्बर 2018, 4:21 PM (IST)

मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार निक किर्गियोस मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं और इससे बाहर निकलने के लिए वे मनोवैज्ञानिकों की मदद ले रहे हैं। वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, एक समाचार पत्र को दिए बयान में किर्गियोस ने इसका खुलासा किया।

इस सीजन में अधिकतर समय किर्गियोस चोटों से जूझते रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे में कई मौकों पर वे मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में नहीं थे, लेकिन अपने करियर के सुधार के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण कदम उठा लिए हैं। किर्गियोस ने कहा कि मैं कोर्ट पर और इसके बाहर कई परेशानियों से जूझ रहा था। ऐसे में यह साल मेरे लिए आसान नहीं रहा।

हालांकि, मैंने मनोवैज्ञानिकों की मदद लेना शुरू कर दिया है और अपने स्वास्थ्य में सुधार की कोशिश कर रहा हूं। इस साल अक्टूबर में कोहनी की चोट के कारण किर्गियोस क्रेमलिन ओपन में नहीं खेल पाए थे और इसी के साथ उन्होंने इस सीजन का समापन कर दिया था।

ओपन सुड डे फ्रांस में खेलेंगे एंडी मरे

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लंदन। ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने कहा है कि वे अगले साल फरवरी में होने वाले ओपन सुड डे फ्रांस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस एटीपी-250 टूर्नामेंट का आयोजन ऑस्ट्रेलियन ओपन के एक सप्ताह बाद तीन से 10 फरवरी तक फ्रांस के मोंटपेलियर में होना है। ब्रिटेन के पूर्व वल्र्ड नंबर-1 मरे ने सितंबर के बाद से कोई मैच नहीं खेला है।

जून में पीठ की चोट से उबरने के बाद उन्होंने केवल 12 मैच खेले हैं। उन्होंने कहा कि वे बड़े टूर्नामेंटों में खेलकर ही 2019 सीजन की शुरुआत करना चाहते हैं। मरे (31) अगले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी खेल सकते हैं।

मरे ने साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन में वापसी की थी और तब से वे अपने पुराने फॉर्म को हासिल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। मरे को सितंबर में शेनझेन ओपन के क्वार्टर फाइनल में स्पेन के फर्नांडो वर्डास्को से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह