पहला वनडे : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया, बोल्ट की हैट्रिक

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 08 नवम्बर 2018, 1:10 PM (IST)

अबु धाबी (यूएई)। न्यूजीलैंड ने यहां खेले गए तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में पाकिस्तान को 47 रन से हरा दिया। पाकिस्तान के सामने 267 रन का लक्ष्य था और टीम 47.2 ओवर में 219 रन पर ढेर हो गई। मैन ऑफ द मैच बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने हैट्रिक बनाई। बोल्ट ने पारी के तीसरे ही ओवर में तीन लगातार गेंदों पर फखर जमां, बाबर आजम और मोहम्मद हफीज को पैवेलियन लौटाकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी।

पाकिस्तान ने एक समय 85 रन पर ही छह विकेट खो दिए थे। इसके बाद विकेटकीपर कप्तान सरफराज अहमद व इमाद वसीम ने 103 रन जोड़े। यह साझेदारी टूटने के साथ ही पाकिस्तान की उम्मीदें भी धराशायी हो गईं।

सरफराज ने 69 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 64 और इमाद ने 72 गेंदों पर दो छक्कों की बदौलत 50 रन बनाए। इमाम उल हक ने 34, शोएब मलिक ने 30 और हसन अली ने 16 रन का योगदान दिया। बोल्ट व लोकी फग्र्यूसन ने 3-3, कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 2 और टिम साउदी व ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 266 रन बनाए। रॉस टेलर ने 112 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 80 और विकेटकीपर टॉम लैथम की बदौलत 64 गेंदों पर पांच चौकों की सहायता से 68 रन बनाए। कोलिन मुनरो ने 29, कप्तान केन विलियमसन ने 27, ईश ने 24 और साउदी ने 20 रन की पारी खेली। शादाब खान व शाहीन शाह आफरीदी ने 4-4 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता