प्रो कबड्डी लीग : तेलुगू टाइटंस ने यूपी योद्धा को बराबरी पर रोका

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 नवम्बर 2018, 11:11 AM (IST)

ग्रेटर नोएडा। पहले हाफ में नौ अंकों से पिछडऩे के बावजूद दूसरे हाफ में बेहतरीन वापसी करते हुए तेलुगू टाइटंस ने यहां वीवो-प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में मंगलवार को यूपी योद्धा को 26-26 से बराबरी पर रोक दिया। तेलुगू का सात मैचों में यह पहला टाई है। टीम के अब 24 अंक हो गए हैं और वह जोन-बी में तीसरे नंबर पर है। वहीं, यूपी को 11 मैचों में तीसरी टाई खेलनी पड़ी है और टीम 28 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है।

तेलुगू के लिए निलेश शालुंके, मोहसिन मगसोदलू और अबोजार मिगानी ने चार-चार अंक लिए। टीम ने रेड से 13, टैकल से 11 और दो ऑलआउट हासिल की। यूपी के लिए सचिन कुमार ने पांच और श्रीकांत जाधव, ऋषांक देवदिगा तथा नितेश कुमार ने चार-चार अंक अर्जित किए। टीम ने रेड से 11, टैकल से 13 और दो ऑलआउट हासिल की।

जयपुर जीत की पटरी पर लौटा, हरियाणा को हराया


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ग्रेटर नोएडा। लगातार चार मैचों में शिकस्त खाने के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीत की पटरी पर लौटते हुए यहां वीवो-प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में मंगलवार को हरियाणा स्टीलर्स को 38-32 से हरा दिया। जयपुर की सात मैचों में यह दूसरी जीत है और अब उसके 12 अंक हैं। हालांकि टीम अभी भी अंक तालिका में जोन-ए में सबसे नीचे छठे नंबर पर है।

हरियाणा को 10 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा है और वह 17 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम यहां शहीद विजय सिंह पाथिक स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में पहले हाफ में 18-20 से पीछे थी। हालांकि टीम ने दूसरे हाफ में जोरदार वापसी करते हुए 38-32 से मैच जीत लिया।

विजेता जयपुर की ओर से दीपक हुड्डा ने 12, सेल्वाकमणी, मोहित छिल्लर और नितिन रावल ने चार-चार अंक लिए। टीम ने रेड से 21, टैकल से 12, ऑलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक हासिल किए। हरियाणा के लिए विकास कंडोला ने 10 और मोनू गोयत ने चार अंक बटोरे। टीम ने रेड से 22, टैकल से सात, ऑलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक लिया।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता