@BJP4Rajasthan- कांग्रेस में कौन बनेगा करोड़पति, गेम की पहली विजेता....

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 नवम्बर 2018, 10:59 AM (IST)

जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के सह प्रभारियों और स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरमैन कुमारी शैलजा पर टिकट के लिए रुपये लेने का आरोप क्या लगे, भाजपा राजस्थान ने अपने टि्वटर हैंडल पर कांग्रेस पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है।

@BJP4RAJASTHAN ट्विटर पर कमेंट किया गया है कि

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भविष्यवाणी सही हो रही है। राजस्थान चुनाव 'कांग्रेस' के लिए कौन बनेगा करोड़पति बनने का 'गेम' है औऱ इस गेम की पहली 'विजेता' कु. शैलजा बनीं हैं...!

दूसरा कमेंट भ्रष्टाचार तो कांग्रेस के खून में है, तभी तो कोई मौक़ा नहीं छोड़ते। सोचिए... विधानसभा के एक टिकट का दाम 3.5 करोड़ रुपए है तो राजस्थान के 200 विधानसभा सीटों की क्या कीमत होगी। गंदा है पर धंधा है ये..


वहीं भाजपा के नेताओं ने कमेंट किया है कि कांग्रेस राजस्थान में सत्ता में नहीं है इसलिए पार्टी को लूटने की मशीन बना दिया है,अगर ये सत्ता मे होते तो जनता के माल से मालामाल होते! कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी चेयरमैन कुं. शैलजा द्वारा 3.5cr मे टिकट बेचने की घटना! राजस्थान को कांग्रेस के लूटतंत्र से बचाओ ।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि टिकट वितरण से पहले कांग्रेस का असली चरित्र जनता के सामने आ गया है। कांग्रेस पार्टी में पैसे लेकर टिकट बाँटने का खुला खेल चल रहा है।
उन्होंने कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर कहा कि ‘‘नाम बड़े-काम खोटे, टिकट के लिए लेते है दाम मोटे’’ जैसी कहावत को कांग्रेस चरितार्थ करती है।




ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

वहीं पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने मंगलवार को राजस्थान के सहप्रभारियों को लेकर मीडिया और सोश्यल मीडिया पर चल रही अफवाहों का खण्डन करते हुये कहा कि ये तमाम खबरें आधारहीन है क्योंकि चारों राष्ट्रीय सचिवों ने प्रदेश सहप्रभारी की जिम्मेदारी निभाते हुए पार्टी को मजबूत बनाया और दिल्ली में निरन्तर प्रचार से लेकर टिकटों पर मंथन तक उनकी अपनी एक भूमिका है।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल