रेलवे का 9 से 10 नवंबर तक बंद रहेगा यात्री रिजर्वेशन सिस्टम! जानिए क्यों

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 06 नवम्बर 2018, 6:35 PM (IST)

नई दिल्ली। अगर आप दिवाली के बाद ट्रेन में यात्रा करने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। भारतीय रेल ने 09 नवंबर 2018 को दिल्ली यात्री रिजर्वेशन सिस्टम रात 11.45 बजे बंद हो जाएगा और 10 नवंबर 2018 को सुबह 1.45 बजे तक बंद रहेगा।

दिल्ली यात्री रिजर्वेशन सिस्टम बंद रहने की वजह से इस समय रिजर्वेशन नहीं किया जा सकेगा। इंटरनेट बुकिंग और 139 नंबर पर पूछताछ की सुविधा भी इस समय नहीं मिलेगी। यह जानकारी भारतीय रेलवे ने दी है। यह फैसला मेंटिनेंस को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

दिवाली नजदीक है, ऐसे में टिकट खरीदने की लिए वेबसाइट पर ट्रैफिक काफी बढ़ जाता है और कई बार साइट हैंग भी कर जाती है। ऐसे में जरूरी है कि उसका सही तरह से मेंटिनेंस किया जाए।

कुछ घंटों के लिए रिजर्वेशन, इंटरनेट बुकिंग और पूछताछ केंद्र को बंद रखना इसी कड़ी का हिस्सा हो सकता है। जिससे भारतीय रेलवे में आन्तरिक रूप से आ रही गड़बडिय़ों का संसोधन किया जा सके और उन्हें दोबारा सुचारू रूप से सेवा देने के लिए तैयार किया जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे