योगी सरकार ने मैच के एक दिन पहले बदला इकाना स्टेडियम का नाम

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 नवम्बर 2018, 9:09 PM (IST)

लखनऊ। इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी दिलाने वाले इकाना स्टेडियम का नाम मैच से एक दिन पहले ही योगी सरकार ने बदलकर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का नाम रख दिया है। आपको बताते जाए कि 16 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेयी का देहांत हो गया था। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कहलाए जाने वाले स्टेडियम में कई खूबियां हैं, जो इसे देश के ओर स्टेडियम से अलग बताती है।

मिली जानकारी के अनुसार, स्टेडियम का नामकरण राज्य सरकार कर सकती है। इसलिए, लखनऊ विकास प्राधिकरण, इकाना स्पोट्र्स सिटी प्रा.लि. और जीसी कंस्ट्रक्शन ऐंड डिवेलपमेंट इंडस्ट्रीज प्रा.लि. के बीच समझौता होने के बाद लखनऊ के गोमती नगर विस्तार सेक्टर 7 में स्थित स्टेडियम का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा दिया गया है। स्टेडियम के नामांकरण के लिए राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बताते जाए कि छह नवम्बर को यहां भारत-वेस्टइंडीज के बीच ट्वटी-20 मैच खेला जाएगा। इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी करने का मौका 24 साल बाद मिला है।

ये भी पढ़ें - यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’