मुख्य निर्वाचन अधिकारी एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे जोधपुर - अजमेर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 नवम्बर 2018, 6:44 PM (IST)

जयपुर। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार मंगलवार को जोधपुर और अजमेर संभाग के अधिकारियों से चुनावी पूर्व तैयारी और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे। इस दौरान विशिष्ठ महानिदेशक (पुलिस, कानून एवं व्यवस्था), संभागीय आयुक्त, अतिरक्त आयुक्त आबकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार कुमार मंगलवार की सुबह जोधपुर में संभागीय आयुक्त व संभाग के जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक व चुनाव से जुड़े अन्य अधिकारियों से आगामी 7 दिसंबर को होने वाले मतदान से जुड़ी तैयारियों की जिलेवार समीक्षा करेंगे। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन डाॅ. जोगाराम वहां उपस्थित रहेंगे।

कुमार दोपहर बाद अजमेर संभाग के अधिकारियों से चुनावी तैयारियों का जायजा भी लेंगे। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ. रेखा गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण वहां उपस्थित रहेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी इस दौरान मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं, सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनातगी, ईवीएम मशीनों के रख-रखाव की व्यवस्था, मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण, आदर्श आचार संहिता की पालना, चुनाव के दौरान व्यय की निगरानी, सुरक्षा बलों की तैनातगी, वल्नरेबिलिटी मैपिंग सहित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे