30 के हुए विराट कोहली, खेल चुके हैं कई यादगार पारियां, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 नवम्बर 2018, 4:59 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज और तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आज 5 नवंबर को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेट की दुनिया में उनका कद नाम के अनुरूप हो चुका है। कोहली के कमाल के लिए उन्हें पूरी दुनिया सलाम करती है। पूर्व दिग्गज भी कोहली की प्रतिभा का लोहा मान चुके हैं।

रन मशीन के नाम से मशहूर हुए कोहली कप्तानी में भी पीछे नहीं है। कोहली के 73 टेस्ट में 6331, 216 वनडे में 10232 और 62 टी20 मैच में 2102 रन हैं। उनके खाते में कुल 85 अर्धशतक और 62 शतक हैं। कोहली ने आठ विकेट भी लिए हैं। कोहली ने वर्ष 2008 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। वे वर्ष 2011 में अपनी धरती पर ही विश्व विजेता की ट्रॉफी चूमने वाली भारतीय वनडे टीम के सदस्य भी थे।

कोहली ने हाल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैच की सीरीज के शुरुआती तीनों वनडे में सैकड़ा उड़ाया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए उन्हें टी20 सीरीज में आराम दिया गया है। कोहली के व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो उन्होंने पिछले साल 11 दिसंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की थी।

अब हम देखेंगे विराट कोहली की तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में खेली गई 2-2 सबसे बड़ी पारियां :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

टेस्ट कब से शुरू : 2 दिसंबर 2017
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : श्रीलंका
पारी का विवरण : 243 रन, 287 गेंद, 25 चौके
नतीजा : ड्रॉ

2

टेस्ट कब से शुरू : 8 दिसंबर 2016
कहां : मुंबई
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 235 रन, 340 गेंद, 25 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत पारी और 36 रन से जीता


ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

3

वनडे कब : 18 मार्च 2012
कहां : ढाका
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 183 रन, 148 गेंद, 22 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 13 गेंदों पहले 6 विकेट से जीता

4

वनडे कब : 7 फरवरी 2018
कहां : केपटाउन
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : नाबाद 160 रन, 159 गेंद, 12 चौके, 2 छक्के
नतीजा : भारत 124 रन से जीता


ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह

5

टी20 मैच कब : 26 जनवरी 2016
कहां : एडिलेड
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : नाबाद 90 रन, 55 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के
नतीजा : भारत 37 रन से जीता

6


टी20 मैच कब : 31 मार्च 2016
कहां : मुंबई
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : नाबाद 89 रन, 47 गेंद, 11 चौके, 1 छक्का
नतीजा : वेस्टइंडीज 2 गेंदों पहले 7 विकेट से जीता

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह