बाबर आजम इस स्टार को पछाड़ बने नं.1 बल्लेबाज, ये हैं टॉप...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 नवम्बर 2018, 3:42 PM (IST)

नई दिल्ली। पाकिस्तान के दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर आजम को मौजूदा दौर के प्रतिभावान क्रिकेटर्स में से एक माना जाता है। बाबर ने सोमवार को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में एक खास उपलब्धि हासिल की। बाबर ने 58 गेंदों पर सात चौकों व दो छक्कों की मदद से 79 रन बनाए।

इस दौरान वे इस फॉर्मेट में सबसे कम 26 पारियों में 1000 रन के आंकड़े तक पहुंचने में सफल रहे। 24 साल के बाबर के 26 टी20 मैच में 1031 रन हो गए हैं। उनका औसत 54.26 और स्ट्राइक रेट 124.36 है। वे 8 अर्धशतक जमा चुके हैं और टॉप स्कोर नाबाद 97 रन है। साथ ही बाबर के 15 टेस्ट में 747 और 51 वनडे में 2129 रन हैं।

अब हम देखेंगे टी20 में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले 5 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

विराट कोहली (भारत)

1000 रन के लिए पारियां : 27
कुल टी20 मैच : 62
रन : 2102
औसत : 48.88
स्ट्राइक रेट : 136.22
50/100 : 18/0
टॉप स्कोर : नाबाद 90 रन

आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)

1000 रन के लिए पारियां : 29
कुल टी20 मैच : 46
रन : 1601
औसत : 41.05
स्ट्राइक रेट : 158.51
50/100 : 9/2
टॉप स्कोर : 172 रन

केविन पीटरसन (इंग्लैंड)

1000 रन के लिए पारियां : 32
कुल टी20 मैच : 37
रन : 1176
औसत : 37.93
स्ट्राइक रेट : 141.51
50/100 : 7/0
टॉप स्कोर : 79 रन


ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह

एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)

1000 रन के लिए पारियां : 32
कुल टी20 मैच : 57
रन : 1605
औसत : 32.10
स्ट्राइक रेट : 136.24
50/100 : 8/1
टॉप स्कोर : नाबाद 116 रन

फाफ डु प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका)

1000 रन के लिए पारियां : 32
कुल टी20 मैच : 41
रन : 1237
औसत : 35.34
स्ट्राइक रेट : 134.01
50/100 : 7/1
टॉप स्कोर : 119 रन

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता