ये क्या, अपना कटा सिर लेकर क्यों घूम रही है लडकी, जानिए क्या है मामला

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 नवम्बर 2018, 3:16 PM (IST)

आज के समय में सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफार्म बन गया है जिससे लोग एक ही दिन में या यूं कहे कि रातों रात सुपरस्टार बन जाता है।

बहुत से लोग सोशल मीडिया पर कुछ अजीबोगरीब तरीके की तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट करते है जो वायरल होते रहता है जिसे देखकर सभी हैरान रह जाते हैं। ऐसे ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग डर रहे हैं।

क्रिस्टल हवांग नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर 28 अक्टूबर को अपनी प्रोफाइल पर पोस्ट किया जिस पर कई लोगों ने रिट्वीट करते हुए तरह-तरह की अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

यहां महिलाओं का चलता है राज, लडकों के साथ करती है ऐसा हाल

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वीडियो में आप देख सकते हैं 2 साल की माया हवांग नाम की लडक़ी अपना कटा सिर लेकर घूम रही है। माया के साथ उसकी छह साल की बड़ी बहन भी है जिसके हाथ में चाकू है। जिसने भी माया को देखा वह देखता ही रह गया और कुछ की तो चीख ही निकल गई।

यह लडक़ी कटा हुआ सिर लेकर क्यों घूम रही है इसका पता भी अभी चल पाएगा। पहली नजर में देखने पर किसी को यकीन नहीं हुआ कि आखिर ये कैसे हुआ। लेकिन जब सब समझ गए तो सभी ने माया की तारीफ की। ये लडकी पैरों से कमा लेती है लाखों रुपए, जानिए कैसे

ये भी पढ़ें - जब बंदर ने फहराया सरकारी स्कूल में तिरंगा, देखें वीडियो

बता दें, माया को अपने स्कूल में बेस्ट ड्रेस का अवार्ड भी दिया गया है। आपको बता दें कि माया की ड्रेस उसकी मां क्रिस्टल ने खुद तैयार की थी।

इस पर क्रिस्टल ने बताया कि उन्हें हैलोवीन डे पर बच्चों के लिए खास ड्रेस बनाने का ये खतरनाक आइडिया यूट्यूब पर वीडियो देखने के बाद आया था।

ये है देश का सबसे महंगा घर, कीमत इतनी सुनकर हो जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें - इस मंदिर में प्रवेश करने से डरते है लोग, जानें क्यों!

क्रिस्टल ने कहा कि वह बेहद खुश हैं कि उनकी बेटी की पोशाक को इतना पसंद किया गया और माया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई।

दरअसल, 27 अक्टूबर से 4 नवंबर तक पश्चिमी देशों में हैलोवीन डे मनाया जाता है, जिसमें लोग भूतों की तरह बनकर आते हैं और लोगों को डराते हैं। इसी का वीडियो ये भी है जो वायरल हो रहा है।
गजब का ये चोर, ऐसे करता था चोरी, फिर करता था शुक्रिया

ये भी पढ़ें - अब स्पर्श से हो जाएगा अंगों का उपचार