दामाद जी के जरिये पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर साधा निशाना

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 नवम्बर 2018, 2:40 PM (IST)

जयपुर । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दामाद जी की सीडी के बहाने निशाना साधा है। जयपुर में भाजपा के मीडिया सेंटर में दामाद जी यानी रॉबर्ट वाड्रा की सीडी को लेकर पूछे गए सवाल पर मेघवाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीलिंग एक्ट में संशोधन करके रॉबर्ट वाड्रा को बीकानेर और जोधपुर के बाप में जमीने खरीदवाने में मदद की थी।
उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत पर ईडी ने केस दर्ज किया गया है। वहीं महेश नागर की स्काईलाइट कंपनी में रॉबर्ट वाड्रा डायरेक्टर थे। महेश नागर ने कार्रवाई से बचने के लिए हाईकोर्ट से स्टे ले रखा है।

मेघवाल ने बताया कि सोलर प्लांट की कंपनियों को जमीन बेचने के लिए रॉबर्ट वाड्रा ने औने-पौने दामों में किसानों से गहलोत सरकार की मदद से सैकड़ों बीघा जमीनी खरीदी थी। मेघवाल ने कहा शिकायत के बाद ईडी ने कुछ कार्रवाई भी की है और कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे