बाबा रामदेव ने खोला पतंजलि परिधान शोरूम, मिलेगा कोट से लंगोट तक

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 नवम्बर 2018, 2:16 PM (IST)

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव ने सोमवार को नेताजी सुभाष प्लेस प्लेट में पतंजलि परिधान शोरूम का उद्घाटन किया है। इसमें जींस 1100 रुपए की मिलेगी। पुरुषों के कपड़े संस्कार नाम से, महिलाओं के कपड़े आस्था ब्रांड से जाने जाएंगे। पतंजलि परिधान शोरूम में 3 हजार नए उत्पाद बिकेंगे। इनमें भारतीय कपड़ों से लेकर वेस्टर्न कपड़े, एक्सेसरीज और गहनों तक की बिक्री के लिए तैयार है। दिवाली पर इस शोरूम में 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।

लॉन्च के मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि दिसंबर तक वह देश में करीब 25 नए स्टोर खोल दिए जाएंगे। अब तक दिल्ली में ही इनके स्टोर खोले हैं। यहां जींस 1100 रुपए की मिल रही है। रामदेव ने कहा कि पुरुषों के सारे कपड़े संस्कार नाम से, महिलाओं के सारे कपड़े आस्था ब्रांड से बिकने को तैयार है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


इस मौके पर बाबा रामदेव ने पहलवान सुशील कुमार के लिए एक लंगोट दिखाते हुए कहा कि इसके इस्तेमाल से न सिर्फ हर्निया जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है बल्कि खेल के मैदान पर गंभीर चोट से भी बचा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें - अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली

इस शोरूम में लिव फिट स्पोट्र्स वीयर, एथनिक वीयर, आस्था वीमेंस वीयर और संस्कार मेंस वीयर नाम से अलग-अलग स्तरीय कपड़े बिकने को तैयार है। मेंस वीयर में जींस भी विक्रय होगी। इस दौरान रामदेव, मशहूर पहलवान सुशील कुमार, फिल्म प्रोड्यूसर मधुर भंडारकर भी मौजूद थे।

यह भी पढ़े : खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम